झारखंड में 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार : रघुवर

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज दावा किया कि अगले वर्ष 12 जनवरी तक राज्य में कौशल विकास के माध्यम से एक लाख युवाओं को राेजगार दिया जाएगा;

Update: 2018-10-27 00:34 GMT

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज दावा किया कि अगले वर्ष 12 जनवरी तक राज्य में कौशल विकास के माध्यम से एक लाख युवाओं को राेजगार दिया जाएगा।

श्री दास ने यहां झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा विश्व कौशल सम्मेलन 2019 के आयोजन को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य से बेरोजगारी समाप्त करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अगले साल 12 जनवरी तक कौशल विकास के माध्यम से एक लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। आठ से 10 हजार रुपये तक के शुरुआती मासिक तनख्वाह में बड़ी संख्या में रोजगार मिल रहा है। अपने अनुभव और कौशल से ये बच्चे आनेवाले समय में और अधिक वेतन पा सकेंगे। देश ही नहीं विदेशों में भी झारखंड के प्रशिक्षित बच्चे नौकरी के लिए जा रहे हैं। यह अच्छा संकेत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को हुनरमंद बनाकर रोजगार या स्वरोजगार से जोड़कर गरीबी समाप्त की जा सकती है। राज्य के 24 में से 19 आकांक्षी जिले हैं। इनमें भी छह जिले अति पिछड़े जिलों की श्रेणी में आते हैं। इन क्षेत्रों में काफी गरीबी है। उन्होंने कहा कि नक्सल के कारण जो जिले विकास नहीं कर पाये थे, अब उन जिलों पर विशेष फोकस करना है। यहां मेगा ट्रेनिंग सेंटर खोलकर स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ें।

Full View

Tags:    

Similar News