बायोमैट्रिक्स पर हाजिरी नहीं लगाते सिम्स के कर्मचारी
सिम्स में लगे बायोमैट्रिक्स का उपयोग कर्मचारी नहीं कर रहे हैं।;
बिलासपुर। सिम्स में लगे बायोमैट्रिक्स का उपयोग कर्मचारी नहीं कर रहे हैं। सिम्स केजुअल्टी के सामने स्मार्ट कार्ड काउंटर में लगे 2 बायोमैट्रिक्स में कोई भी कर्मचारी हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। वहीं एक मशीन चल नहीं रही है।
सिम्स में स्मार्ट कार्ड काउंटर में लगे बायोमैट्रिक्स मशीन का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इसमें से एक मशीन तो बंद ही पड़ी है। हाजिरी के लिए अंगूठा लगाने पर मशीन बंद हो जा रही है। वहीं जो मशीन चालू है उसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है। सिम्स स्टॉफ के कर्मचारी बायोमैट्रिक्स में अपनी हाजिरी भी नहीं लगा रहे हैं। जिससे इस मशीन का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है।
सिम्स अस्पताल व मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विभागों में बायोमैट्रिक्स लगाये गये हैं। ताकि डॉक्टर व स्टॉफ कर्मचारियों की हाजिरी लग सके वहीं ड्यूटी परआने व जाने का समय भी पता चल सके। लेकिन इसका कोई खास असर डॉक्टरों, कर्मचारियों पर नहीं पड़ रहा है। कुछ महीनों नियम से चलने वाले डाक्टर्स व स्टाफ बायोमैट्रिक्स में अंगूठा लगाना तो दूर उस जगह को देखते भी नहीं है। जहां थम्ब मशीन लगी है।
गौरतलब है कि सिम्स में लगातार डाक्टरों व स्टॉफ कर्मचारी छुट्टी पर चले गये थे। वहीं ड्यूटी समय पर नहीं आते थे और समय होने के पहले ही घर को चले लाते थे। जिससे मरीजों के इलाज पर असर पड़ रहा था व स्टॉफ अपनी मनमानी कर रहे थे।
इस पर लगाम कसने के लिए अस्पताल व मेडिकल कालेज में बायोमैट्रिक्स हाजिरी के लिए लगाई गई ताकि ड्यूटी में आने जाने का समय दर्ज हो सके साथ उन पर नजर रखी जा सके। इसके बाद भी सिम्स की व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है।