चार जिलों के कर्मचारियों ने सहकारी बैंक का किया घेराव
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने आज मुख्य शाखा कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया;
11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
बिलासपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने आज मुख्य शाखा कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिससे मुंगेली, जांजगीर,कोरबा सहित बिलासपुर में स्थित करीब 54 शाखाओं में लगभग 35 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ। संघ ने अपात्र लोगों को बैंक में महत्वपूर्ण पद दिए जाने और सातवां वेतनमान समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में हाल ही में प्रभारी सीईओ की नियुक्ति को लेकर बैंक के ही कर्मचारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ प्रभारी सीईओ ने कई लोगों का एक साथ तबादला आदेश जारी कर दिया। इसे लेकर कर्मचारियों में जमकर नाराजगी है। इन्हीं सब कारणों को लेकर संघ अध्यक्ष सूर्यकांत जायसवाल के नेतृत्व में कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गये।
अपनी मंागों को लेकर बैंक प्रबंधन को करीबन 2 माह से अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारी सड़क पर उतर आये। संघ के अनुसार 11 सूत्रीय मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रुप से कर्मचारियों को शासन के अनुरुप बैंक की आर्थिक आमसभा में लिये गये निर्णय अनुसार सातवां वेतन दिया जाये।
प्रदेश के अन्य जिला बैंकों में प्राइज इंटेक्स में दिया जा रहा है। बढ़ती हुई महंगाई को ध्यान में रखते हुये सातवां वेतनमान तत्काल दिये जाने की आवश्यकता है, महंगाई भत्ते की ऐरियर्स की राशि जो कि लंबित है, उसे तत्काल प्रदान किया जाये, चिकित्सा भत्ता में वृद्धि किये जाने की आवश्यकता है।
बैंक कर्मचारियों का चिकित्सा बीमा कराया जावे या चिकित्सा भत्ता में बढ़ोतरी की जावे, जिससे की कर्मचारी स्वंय चिकित्सा बीमा करा सके, ऐसे कर्मचारी जो कि उच्च पद पर कार्य कर रहे हैं, उन्हें बैंक कर्मचारी सेवानियम अनुसार एक्टिंग एलाउन्स (कार्य वाहक भत्ता) प्रदान करे साथ ही दिव्यांगो को सेवा नियम अनुसार भत्ता प्रदान किया जावे, जिला बैंक में संविलियन से आये भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों को पंजीयक सहकारी सेवायें रायपुर के आदेश अनुसार समान वेतन तत्काल दिया जावे, बैंक के भृत्य, ड्रायवर, माली, चौकीदार एवं जमादार को सेवा नियम अनुसार वर्दी तत्काल प्रदान की जावे समेत अन्य मांग शामिल है।
आज धरना प्रदर्शन में प्रमुख रुप से जिला सहकारी कर्मचारी संघ अध्यक्ष सूर्यकांत जायसवाल, शशांक शेखर दुबे, देवनारायण शर्मा, ऋषि सिंह समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।