हिन्दी में कार्य करने पर जोर
मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अड़तीसवीं बैठक आज मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित की गई....;
रायपुर। मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अड़तीसवीं बैठक आज मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष के रूप में मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर राहुल गौतम एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक एके मेश्राम, सहित रायपुर रेल मंडल के समस्त विभाग के शाखा प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम समिति सचिव डॉ. संजीव कुमार मिश्र द्वारा अध्यक्ष एंव सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए इस बैठक के विषय में वृहद रुप से प्रकाश डाला गया।
इस बैठक में अध्यक्ष राहुल गौतम द्वारा अध्यक्षीय भाषण में राजभाषा के प्रचार-प्रसार में स्वयं सभी अधिकारियों द्वारा भाग लेने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सरकारी कामों में राजभाषा हिन्दी के अधिक प्रयोग करने पर गौरान्वित होना चाहिए। आजकल मोबाइल की एप्पस के माध्यमों से हिंदी में काम करना और अधिक सरल हो गया है। दपू मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा अधिकाधिक राजभाषा हिन्दी में नोटिंग, ड्राफ्टिंग टिप्पणी करने पर हर्ष व्यक्त किया। संसदीय समिति ने भी रायपुर मंडल द्वारा हिंदी में कार्य करने पर एवं राजभाषा के अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रशंसा की है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर. सुदर्शन द्वारा किए जा रहें हिंदी कार्यों की अध्यक्ष राहुल गौतम ने सराहना की।
अध्यक्ष के भाषण के उपरान्त पिछली बैठक में किए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई के बारे में एवं विगत तिमाही में किए गए कार्यों की भी विस्तृत रूप से जानकारी सचिव संजीव मिश्रा द्वारा दी गई। इसके साथ ही राजभाषा से संबंधित अनेक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें फाईलों को नियमानुसार राजभाषा में बनाया जाना, धारा 3(3) का अनुपालन एवं गार्ड फाइल बनाना।
शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करने के लिए नामित अनुभागों का निरीक्षण करना, स्टेशन संचालन नियमों आदि अनेक सारी योजनाओं के बारे में बताया एवं राजभाषा में कार्य कर रहे विभिन्न विभागों की प्रगति व कर्मचारियों के योगदान की सराहना की और अच्छे सुझाव भी दिए। अंत में राजभाषा सहायक मनोज कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।