बौद्धिक संपदा पर राष्ट्रीय गोष्ठी में शोध पर दिया गया जोर
गलगोटिया विश्वविद्यालय ने इनोबल आईपी के साथ मिलकर विश्व बौद्धिक संपदा पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय ने इनोबल आईपी के साथ मिलकर विश्व बौद्धिक संपदा पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी प्रतिवर्ष छात्रों, आविष्कार को, शोधकर्ताओ में आईपी अधिकारों के प्रति जागरूकता बढाने के लिए की जाती है।
इसमें पूरे विश्व में समाज के विकास के लिए रचनाकारों, शोधकर्ताओं द्वारा बनाई गई रचनाओं और योगदान पर चर्चा की जाती है। इस संगोष्ठी में गलगोटिया विश्वविद्यालय ने एनोबल आईपी, स्टीप 360 के साथ आईपी सेल व बिजनेस इक्यूबेशन सेंटर के लिए (एमओयू) समझौता किया।
कार्यक्रम में कई संस्थानों से बौद्धिक वक्ताओं ने भाग लिया। संगोष्ठी की शुरुआत डॉ. रेनू लूथरा उपकुलपति गलगोटिया विश्वविद्यालय ने प्रतिनिधियों को बताया कि कैसे गलगोटिया विश्वविद्यालय समाज, छात्रों, संकाय और शोधकर्ताओं के लिए कार्य कर रहा है। एनोबल आईपी और स्टीप यूपी 360 की संस्थापक, सीईओ श्वेता सिंह ने भारतीय विश्वविद्यालयों के बारें में शोध और नवाचार की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में सीईओ ध्रुव गलगोटिया प्रो. वीसी जयशंकर वारियर आदि उपस्थित रहे