शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव शिक्षण पद्धति को बदलने पर बल
अग्रवाल ने बताया कि किसी भी बालक के संपूर्ण विकास के लिए रिफलेक्टिव जनरल की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण;
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय समग्र विकास और मूल्यांकन के लिए एक प्रभावी उपकरण के रूप में परावर्तक जर्नल था।
इसका उद्घाटन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने किया। कुलपति ने अपने अभिभाषण में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न बदलाव के साथ शिक्षण पद्धति को बदलने पर बल दिया।
जिसमें विभिन्न नवीन आयामों पर बल प्रदान करने के लिए शिक्षक एवं छात्रों को प्रेरित किया।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. रेखा अग्रवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण विहार ने अपने वक्तव्य में परावर्तक जनरल्स के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की।
इस अवसर पर प्रो. श्वेता आनंद अधिष्ठाता शैक्षिक, प्रो. पी.के. यादव शोध एवं प्रायोजन, प्रो. नीती राणा डीन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान, विभिन्न विभागाध्यक्ष संकाय सदस्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शानवाल ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में प्रो. रेखा अग्रवाल एवं अन्य महानुभावों का आभार प्रकट किया।
उन्होंने विशेष रूप से अपनी विभाग की संकाय सदस्या डॉ. रिंकल शर्मा का विशेष आभार प्रकट किया।