इमैनुअल मैक्रॉन ने लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हैरीरी को दिया फ्रांस आने का न्याेता

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन ने लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हैरीरी और उनके परिवार को फ्रांस की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है;

Update: 2017-11-16 11:51 GMT

पेरिस।  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन ने लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हैरीरी और उनके परिवार को फ्रांस की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। 

राष्ट्रपति कार्यालय ने आज एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।  वक्तव्य के अनुसार राष्ट्रपति मैक्रॉन ने सऊदी के शाह मोहम्मद बिन सलमान और लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी के साथ बातचीत करने के बाद ही  हरीरी और उनके परिवार को फ्रांस आने का न्योता दिया है। 

 हरीरी ने सऊदी अरब से एक वीडियो प्रसारण में 11 दिन पहले लेबनान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी बीच लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने प्रधानमंत्री हरीरी का इस्तीफा स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। एउन ने सऊदी अरब पर हरीरी को हिरासत में लेने का आरोप लगाया है। 
 

Tags:    

Similar News