एमर्सन पाल्मेरी के घुटने की सर्जरी सफल
फुटबाल क्लब रोम ने घोषणा की है कि उनके खिलाड़ी एमर्सन पाल्मेरी की घुटने की सर्जरी सफल हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-30 17:35 GMT
रोम। फुटबाल क्लब रोम ने घोषणा की है कि उनके खिलाड़ी एमर्सन पाल्मेरी की घुटने की सर्जरी सफल हुई है। एमर्सन को सेरी-ए सीजन के दौरान जेनोआ क्लब के खिलाफ खेले गए मैच में घुटने में चोट लगी थी।
इस मैच में रोमा ने जेनोआ को 3-2 से मात दी थी। अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में क्लब ने कहा, "एमर्सन के घुटने की सर्जरी सफल हुई है।"
क्लब ने कहा कि एमर्सन की सर्जरी योजना के अनुसार हुई है और अब वह रिहेबिलिटेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।