कर्नाटक में वायु सेना के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग
कर्नाटक के मांड्या जिले में श्रीरंगपटना के पास वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर को आज आपात स्थिति में उतरना पड़ा।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-02 16:15 GMT
मैसुरु । कर्नाटक के मांड्या जिले में श्रीरंगपटना के पास वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर को आज आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर बन्नीमनतापा स्टेडियम में आयोजित एयर शो में हिस्सा लेने के लिए आया था। इसी दौरान कुछ तकनीकी खराबी के कारण इसे अराकेरे बोर गांव के एक मैदान में उतारना पड़ा।
हादसे में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।