केरल में आपातकाल जैसी स्थितियां उत्पन्न: शाह

शाह ने भाजपा जिला समिति के नये कार्यालय का यहां उद्घाटन करते हुए कहा कि सबरीमला मुद्दे को लेकर केरल में अघोषित आपातकाल जैसी स्थितियां उत्पन्न कर दी गयी हैं;

Update: 2018-10-27 18:30 GMT

कन्नूर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत केरल की वाम सरकार को सबरीमला में भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं पर आतंक बरपाने के प्रति कड़ी चेतावनी दी। 
शाह ने साफ तौर पर कहा, “ पिनाराई सरकार यदि बदले की भावना से काम करना जारी रखती है तो उसे गिरा दिया जायेगा।”

उन्होंने निर्दोष श्रद्धालुओं और हजारों महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार करने की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि माकपा सत्ता और पुलिस का दुरुपयोग करके मंदिरों और उनकी परम्पराओं को नष्ट कर रही है।

केरल के भाजपा कार्यकर्ताओं को संस्कार और परम्पराओं की रक्षा करने में कभी अकेले नहीं पड़ने दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद-14 समानता का अधिकार देता है जबकि अनुच्छेद-25 और 26 धर्म का पालन और उसके प्रचार-प्रसार करने का हक प्रदान करता है।

हिन्दुत्व महिलाओं को समान दर्जा देता है लेकिन कुछ मंदिरों के अपने खास रिवाज और संस्कार हैं जिसके तहत वे महिलाओं पर कुछ प्रतिबंध लगाते हैं। कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जहां पुरुषों पर प्रतिबंध लगाये जाते हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “पूरा देश अयप्पा के विश्वास को बनाये रखने के लिए चट्टान की तरह खड़ा रहेगा।”

Full View

Tags:    

Similar News