गबन आरोपी को पद से हटाया

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केवीएस चौधरी ने एक ग्राम पंचायत के सचिव को गबन के आरोपों के चलते पद से हटा दिया;

Update: 2017-09-06 17:43 GMT

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केवीएस चौधरी ने एक ग्राम पंचायत के सचिव को गबन के आरोपों के चलते पद से हटा दिया।

सूत्रों के मुताबिक पुष्पराजगढ़ जनपद के कोहका ग्रामपंचायत के सचिव गोपाल सिंह द्वारा पंचायत के खाते से चार लाख रुपए से भी ज्यादा की राशि निकाल कर गबन कर लेने के आरोप लगे थे।

आरोप है कि सचिव ने वर्ष 2014 -15 में गाँव में भवन निर्माण के नाम पर 4 लाख 13 हजार 161 रुपये पंचायत के खाते से निकाल लिए, किन्तु भवन का निर्माण नहीं कराया।

समिति की जांच में गबन प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को कल पद से पृथक कर दिया गया।

Tags:    

Similar News