तेल अवीव से जेरूसलम स्थानांतरित होगा ग्वाटेमाला का दूतावास
ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जिमी मोरेल्स ने देश के दूतावास को तेल अवीव से जेरूसलम ले जाने की घोषणा की है;
ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जिमी मोरेल्स ने देश के दूतावास को तेल अवीव से जेरूसलम ले जाने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मोरेल्स ने रविवार को इसकी घोषणा की।
ग्वाटेमाला जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के फैसले का समर्थन करने वाले देशों में शामिल है।
राष्ट्रपति ने फेसबुक पोस्ट में कहा, "ग्वाटेमाला के प्यारे लोगों आज मैंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। हमारे बीच दोनों देशों के बेहतरीन संबंधों के बारे में चर्चा हुई कि किस तरह इजरायल के गठन का ग्वाटेमाला ने समर्थन किया था।"
उन्होंने कहा कि इस चर्चा के दौरान सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था ग्वाटेमाला के तेल अवीव स्थित दूतावास को जेरूसलम ले जाने का।
राष्ट्रपति ने कहा, "मैंने चांसलर को इस प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।"
उन्होंने कहा कि जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देना एक सही कदम है और इजरायल, ग्वाटेमाला का सहयोगी है और हमें उसका समर्थन करना चाहिए।
अमेरिका और ग्वाटेमाला के अलावा मार्शल द्वीपसमूह, माइक्रोनेशिया, नाउरु, पलाउ, टोगो और इजरायल ये नौ देश जेरूसल को इजरायल की राजधानी के रूप में समर्थन कर रहे हैं।