मैक्सिको: वेरक्रुज में पर्यटन स्थल के समीप 11 शव बरामद
मैक्सिको के वेरक्रुज में पर्यटन स्थल के समीप 11 शव बरामद किये गये।;
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के वेरक्रुज में पर्यटन स्थल के समीप 11 शव बरामद किये गये। वेरक्रुज राज्य के गवर्नर मिगुल एंजल युनिस ने बताया कि कल यहां पर्यटन स्थल के समीप नौ व्यक्तियों और दो महिलाओं के शव एक वाहन के नजदीक बरामद हुये जिनमें से कुछ शवों पर यातना के निशान थे और कुछ शव क्षत विक्षत रूप में मिले।
दो शवों की पहचान हो चुकी है। यह घटना तब सामने आयी है जब एक दिन पहले ही सरकार ने देश के सबसे अशांत क्षेत्रों में से एक क्षेत्र वेरक्रुज में संघीय पुलिस भेजने की घोषणा की थी। श्री युनिस ने पत्रकारों को बताया कि वेरक्रुज और बोका डेल रियो उपरनगर के बीच 11 लोगों की हत्या एक जघन्य अपराध है। यह संगठित अपराधियों का काम है ।
यह वेरक्रुज के लोगों के खिलाफ हमला नहीं है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के दौरान 20000 हत्याओं की वारदात दर्ज की गयी। यह आंकड़े वर्ष 2012 में राष्ट्रपति इनरिक पेना नियोटा के कार्यभार संभालने के बाद एक वर्ष में सबसे ज्यादा है।