हाथियों ने फिर एक महिला को कुचलकर मार डाला
सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में विगत पन्द्रह दिनों से जारी गज आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा;
अंबिकापुर । सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में विगत पन्द्रह दिनों से जारी गज आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों ने पहले घाटबर्रा में 3 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद कोरबा जंगल की ओर प्रस्थान किये थे वहां भी एक महिला को मौत के घाट उतारने के बाद वहां से खदेड़े गए दो हाथियों के दल ने पहले तो दर्जनों घरों को तोड़ा फिर एक बाइक को कुचला इसके बाद आज सुबह 5 बजे के करीब विधायक आदर्षग्राम ग्राम बकोई के टिकरापारा में जंगल किनारे स्थित घर को अपना निषाना बनाया। परिवार के अन्य सदस्यों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई तथा भागने में असफल रही 50 वर्षीय महिला जानकी उरांव पति सुकुल उरांव को कुचलकर मार डाला।
घटना के बाद से लोगों के मन में भय व वन विभाग के प्रति आक्रोष का माहौल। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सुरक्षा और निगरानी की चाक चौबंद व्यवस्था के बाद भी वन विभाग हाथियों से होने वाले और हाथियों से पहुंचाये जा रहे नुकसान को खासकर जान माल के नुकसान को रोक पाने असहाय नजर आ रहा है।