हाथियों ने किया मूंगफली की फसल चौपट

वन परिक्षेत्र रायगढ़ के जुनवानी सर्किल में हाथियों की मौजूदगी के कारण ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है;

Update: 2018-04-27 12:21 GMT

वन विभाग का अमला कर रहा क्षति का आंकलन
रायगढ़ । वन परिक्षेत्र रायगढ़ के जुनवानी सर्किल में हाथियों की मौजूदगी के कारण ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। यहां बीती रात हाथियों ने एक ग्रामीण के मूंगफली की फसल को चौपट भी कर दिया। मामले की जानकारी वन अमला को दी गई। इसके बाद नुकसान का आंकलन करने में विभाग के कर्मचारी जूट गए हैं। 

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जुनवानी सर्किल में तीन हाथियों का दल विचरण कर रहा है। ऐसे में शाम ढलने के बाद हाथियों का दल गांव के करीब तक भी आ जाता है।

बीते रात हाथियों का झुण्ड गांव के करीब पहुंच गया और यहां एक ग्रामीण के द्वारा लगाए गए मुंगफली के फसल को चौपट कर दिया। बताया जा रहा है कि सुबह मामले की जानकारी वन अमला को दी गई। इसके बाद वन कर्मचारियों के द्वारा नुकसान का आंकलन करने में विभाग के कर्मचारी जूट गए हैं। 

ग्रामीणों में दहशत
जुनवानी सर्किल में बड़गंाव, भैंसगढ़ी, नवागांव, राटरौट, कांटाझरिया क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी के कारण ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि रात के दौरान हाथियों की चिंघाड़ भी सूनी जाती है और इसके बाद ग्रामीणों को रतजगा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। कई दफे घर के बाहर आग जला कर छोड़ दिया जाता है। ताकि हाथी नुकसान नहीं कर सके। 

Tags:    

Similar News