छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाथी दल ने महिला को कुचलकर मारा

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दक्षिण सिंगपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पारधी के कमार डेरा में हाथी दल ने एक महिला को घर में सोते समय कुचल कर मार डाला।;

Update: 2022-05-14 13:38 GMT

धमतरी ,छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दक्षिण सिंगपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पारधी के कमार डेरा में हाथी दल ने एक महिला को घर में सोते समय कुचल कर मार डाला।

उत्तर सिंगपुर रेंजर पीआर साहू ने बताया कि कल रात हाथियों का दल सिंगपुर इलाके में पहुँच गया था। हाथी दल के कक्ष क्रमांक 84 अतिक्रमण क्षेत्र के पारधी गांव तरफ उनके जाने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों को गजराज वाहन से सुरक्षित दूसरी जगह पहुँचाया गया। लेकिन कमार डेरा में रहने वाली सुखमा बाई ने गजराज वाहन में जाने से दूसरी जगह जाने से मना कर दिया था। इस महिला को लाने के लिए रात लगभग 2 बजे दोबारा वाहन से गए, तब तक हाथियों का दल डेरा पहुँच चुका था। दंतैल हाथियों के दल ने महिला की झोपड़ी को तहस-नहस करने के साथ उसे कुचलकर मार डाला था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और मगरलोड़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News