आवास तोड़कर अनाज चट कर गया हाथी

वन परिक्षेत्र के चांची सर्किल अंतर्गत ग्राम खोडरो में दल से अलग होकर पहुंचे एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया।;

Update: 2018-02-03 13:17 GMT

कुछ दिन पहले ही तैयार हुआ था ग्रामीण का आवास

राजपुर।  वन परिक्षेत्र के चांची सर्किल अंतर्गत ग्राम खोडरो में दल से अलग होकर पहुंचे एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक पक्के मकान को तोड़ दिया और पांच बोरी धान चट कर गया। घटना बुधवार देर शाम की है। बुधवार देर शाम करीब सात बजे एक हाथी दल से अलग होकर धंधापुर इलाके में पहुंच गया। 

जैसे ही यहां लोगों को इसका पता चला तो अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद हाथी को गांव से बाहर निकाला। यहां से हाथी भागकर पास के गांव खोडरो में जा पहंचा। ग्रामीण हाथी को देख सुरक्षित जगहों की ओर भाग गए।

इस दौरान हाथी ने भोजन के चक्कर में पीएम आवास योजना के तहत कुछ दिन पहले बने सुखराम के घर को तोड़ दिया और वहां रखा पांच बोरी धान बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह हाथी करीब महीने भर से इसी इलाके में घूम रहा है। शाम होते ही हाथी जंगल से बस्ती की ओर आ जाता है। हाथी ने अब तक कई एकड़ में गन्ने की फसल एवं बीस से ज्यादा घरों की नुकसान पहुंचाया है।

सबमर्सिबल पंप को भी उखाड़ने की कोशिश
ग्रामीणों द्वारा खेतों में सिंचाई के लिए लगाए गए सबमर्सिबल पंप को हाथी ने काफी नुकसान पहुंचाया है। एक स्थान पर हाथी ने पंप को उखाड़ने की कोशिश की। एक पंप को करीब दस फीट बाहर निकाल दिया था। अब ग्रामीणों ने पंप को बचाने बोरवेल को चारों और से कांटों से घेर दिया है।

Tags:    

Similar News