बिजली : गिरने से कई लोग की जान बाल-बाल बची

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में तेज हवा के कारण कार के कांच पर बिजली गिरने से एक अधिकारी सहित कई लोग जान बच गई;

Update: 2019-06-30 13:54 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में तेज हवा के कारण कार के कांच पर बिजली गिरने से एक अधिकारी सहित कई लोग जान बच गई।

पुलिस मूताबित रायसेन से 20 किलोमीटर दूर ग्राम खंडेरा के निकट कल तेज आंधी तूफान के साथ कार की कांच पर बिजली गिरने से बेगमगंज के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैया लाल सिंह सहित वाहन में सवार कई कर्मी बाल-बाल बच गये।

ये सभी लोग श्रम विभाग की मीटिंग में शामिल होकर वापस बेगमगंज आ रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News