औरैया में बिजली विभाग ने अभियान चलाकर वसूले 25 लाख

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर 55 कनेक्शन काटे और 25 लाख रूपया से अधिक की बकाया वसूली की;

Update: 2019-07-13 23:09 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर 55 कनेक्शन काटे और 25 लाख रूपया से अधिक की बकाया वसूली की।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को जिले भर में टीमें गठित कर तीन माह तक बिल जमा न करने वाले या दस हजार से ऊपर के बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली अधिकारियों ने 55 कनेक्शन काटे, चोरी की बिजली जलाने वाले आठ उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। इस मौके पर बिजली अधिकारियों ने 25 लाख रूपये से ज्यादा बकाया वसूल किया।

अधीक्षण अभियंता अनूप चंद्रा ने बताया कि बिजली बकाएदारों से कार्रवाई से बचने के लिए बकाया जमा करने की अपील की। 

Full View

Tags:    

Similar News