तीन माह से गांव में बिजली गुल
ग्राम पंचायत बंजी वार्ड नं. 04 के ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया को एक पत्र प्रेषित कर बिजली विभाग व ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड के लिए लाए गए ट्रांसफार्मर को वार्ड नं11 पटेलपारा में लगवा;
मनेन्द्रगढ़। ग्राम पंचायत बंजी वार्ड नं. 04 के ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया को एक पत्र प्रेषित कर बिजली विभाग व ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड के लिए लाए गए ट्रांसफार्मर को वार्ड नं. 11 पटेलपारा में लगवा दिया गया है।
पत्र में ग्रामीणों ने उल्लेखित किया है कि वार्ड नं. 04 बोदरापारा का ट्रांसफार्मर का पोल 14 मई 2016 को टूट कर गिरने से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। हम लोगों के द्वारा बिजली विभाग में जाकर इसकी सूचना दिए और एक हप्तें बाद सरपंच नारायणपुर एवं 5 आदमी अपने साथ लेकर आए और बोले कि बिजली विभाग के द्वारा भेजा गया है। ट्रांसफार्मर खोल कर मेन लाईन से जुड़ा हुआ तार निकाल कर ले गए उनके द्वारा कहा गया कि ट्रांसफार्मर लगने में समय लगेगा कोई अर्प्रिय घटना घट सकती है। हम लोगो के मना करने पर बोला गया कि विभाग द्वारा भेजा गया है।
अभी अगस्त माह ट्रांसफार्मर आया तो बोला जा रहा है। कि खम्भा ले आओ तब ट्रांसफार्मर लगेगा चार से पांच दिन बाद पता चला कि पटेल पारा वार्ड नं.11 में लग चुका है। कहने पर कहा जाता है कि तुमको जहां जाना हो शिकायत करना हो करो। ऐसा बोलने से ग्रामीण आक्रोश में है कोई पत्यक्ष या अप्रत्यक्ष घटना घटती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। पिछले 1 वर्ष 3 माह से बिजली सप्लाई ठप्प है। खेती किसानी करने वाले ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
बार बार लिखित रूप से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द वार्ड नं. 04 में ट्रांसफार्मर और पोल का निरीक्षण कर उचित स्थान में लगवाया जाए।