बिना चक्कर कटवाए एक बार में ही काम करेगी बिजली कंपनी
एक ही जगह और एक ही बार दफ्तर आने पर दिल्लीवासियों को तमाम सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिजली कंपनी बीएसईएस ने एक डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम की शुरूआत की है;
नई दिल्ली। एक ही जगह और एक ही बार दफ्तर आने पर दिल्लीवासियों को तमाम सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिजली कंपनी बीएसईएस ने एक डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम की शुरूआत की है। डिजीसेवा केंद्र के नाम से शुरू किए गए इस सेंटर पर उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने से लेकर, लोड बढ़वाने-घटाने, नाम-पते में परिवर्तन करवाने और कनेक्शन की श्रेणी में बदलाव करवाने जैसे जटिल माने जाने वाले कार्य पहली ही मुलाकात में में निपटा दिए जाएंगे। उन्हें दुबारा विजिट या फॉलोअप करने की जरूरत नहीं।
इन कार्यों के लिए सिर्फ आधार कार्ड और दूसरा उपभोक्ता के नाम उस स्थान, मकान की रजिस्ट्री की कॉपी की जरूरत होगी। इन दो कागजात के आधार पर उपभोक्ताओं के सभी काम किए जाएंगे। खास बात यह है कि मौके पर ही डिमांड नोट भी जेनरेट कर दिए जाएंगे।
डिजिसेवा केंद्र पर विजिट करने के लिए उपभोक्ता को बीएसईएस मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर लॉगऑन करके अपॉइंट लेना होगा, ताकि पहली ही विजिट में उनके सारे काम सुचारू रूप से और बिना किसी भाग-दौड़ के संपन्न हो जाएं। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर, पहले डिजिसेवा केंद्र की शुरूआत नेहरू प्लेस मुख्यालय में किया गया। इस केंद्र से नेहरू प्लेस और अलकनंदा डिविजनों के दो लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा। आने वाले दिनों में दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली के अन्य इलाकों में भी डिजीसेवा केंद्र खोले जाएंगे।