बिजली की आंख-मिचौली से ग्रामीण परेशान

खड़गवां जनपद अतंर्गत आये दिन बिजली की आंख मिचौली से समस्त जनपद के ग्रामवासी परेशान है;

Update: 2017-09-22 13:30 GMT

चिरमिरी।   खड़गवां जनपद अतंर्गत आये दिन बिजली की आंख मिचौली से समस्त जनपद के ग्रामवासी परेशान है। पूर्व विधायक गुलाब सिंह ने बिजली विभाग पे ये आरोप लगाया कि दिनभर में बिजली 20-22 बार कटती है और शाम के समय कटने के बाद इसका कोई माई बाप नहीं है।

 आदमी जब टी.व्ही. के पास जब समाचार देखने बैठता है, तो टी.व्ही. प्रारंभ किया नही दो मिनट बाद बिजली कट जाती है, आलम यह है, कि कभी-कभी सारी रात बिजली नहीं आती है, या फीर महीने में या फीर महीने में 10 दिन बिजली आती है, दो चार घण्टे के लिए और पुरे महीने का बिल आता है। विभाग को शिकायत करो तो कोई सुनने वाला नहीं है, वही ग्राम पंचायत टेडमा के दर्रीपारा में विगत 3-4 माह से बिजली न होने के चलते यहां के लोग काफी परेशान है, जहां एक तरफ सरकार छत्तीसगढ़ में सरप्लस बिजली की बात कही जाती है, वही यहां दो - 4 माह से स्थानीय लोग अंधेरे में रहने को मजबुर है, ट्रान्सफार्मर के जलने के वजह से ?

वही गावं में बरसात के दिनो में सांप, बिच्छु निकलते रहते है।  वहीं अंधेरे होने के कारण कभी कभी काट भी लेते है, जिसकी वजह से आये दिन जान पे बने रहती है, टेडमा निवासी ग्राम पंचायत टेडमा सचिव जयनन्दन मानिकपुरी ने बताया कि 4-5 महिने से बिजली नही होने के कारण लोग अंधेरे में रहने को मजबुर है, और इसकी शिकायत ग्रामीणो ने बिजली ऑफिस में दी लेकिन उसे देखने वाला कोई नही ?

Tags:    

Similar News