चुनावी साल तोहफों की बौछार, बढ़ेगा 4% डीए, मिलेगा इनको लाभ

प्रदेश में 6 लाख 40 हजार शासकीय कर्मचारी और 1 लाख 10 हजार दैनिक वेतन कर्मी। वित्त विभाग के डीए बढ़ाने से 15 हजार 500 रुपए न्यूनत वेतन पाने वाले को 620 रुपए और 2 लाख रुपए पाने वाले को 9000 रुपए तक प्रति माह वेतन में बढ़ोतरी होगी;

Update: 2023-01-28 05:35 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
भोपाल: नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में चुनावी बयार चलने लगी है इसके चलते फुहारों की बौछार का लाभ कई वर्गों को मिल रहा है। सरकारी कर्मचारी भी इस लाभ की बौछार की जद में हैं। शिवराज सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को बढ़ा तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिये है। इसका लाभ जनवरी के वेतन में जुड़कर फरवरी में मिलेगा।
 
शुक्रवार को इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सप्ताह पहले कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने के आदेश जारी कर दिये। इससे महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा।

मध्यप्रदेश शासन के इस आदेश के अनुसार जनवरी 2023 के वेतन में 7.50 लाख शासकीय कर्मचारियों को डीए का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग के आदेश के अनुसार मंहगाई भत्ते में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित किया जाएगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा। महंगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन के लिए वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा।

प्रदेश में 6 लाख 40 हजार शासकीय कर्मचारी और 1 लाख 10 हजार दैनिक वेतन कर्मचारी है। जिनको डीए का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग के डीए बढ़ाने से 15 हजार 500 रुपए न्यूनत वेतन पाने वाले कर्मचारी को 620 रुपए और 2 लाख रुपए पाने वाले अधिकारी को 9000 रुपए तक प्रति माह वेतन में बढ़ोतरी होगी। इस तोहफे के बाद आप समझ सकते हैं कि मुख्यमंत्री कगुणावी साल में केवल घोषणा तक सीमित नहीं हैं वह अपनी घोषणाओं को अमली जामा भी पहना रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News