चुनाव नतीजे: त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी आगे, मेघालय में कांग्रेस

 पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के की विधानसभा चुनावों के अब तक घोषित परिणामों और रूझानों के अनुसार त्रिपुरा तथा नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार बनाने की ओर अग्रसर है;

Update: 2018-03-03 13:15 GMT

नयी दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के की विधानसभा चुनावों के अब तक घोषित परिणामों और रूझानों के अनुसार त्रिपुरा तथा नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार बनाने की ओर अग्रसर है जबकि मेघालय सबसे बड़े दल के रूप में उभर रही है।

त्रिपुरा में रूझान चौंकाने वाले हैं । वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पिछले 25 वर्षाें से सत्तारूढ मार्क्सवादी कम्युनिट पार्टी को पछाड़कर अपने दम पर सत्ता में आने की ओर से अग्रसर है। राज्य की 60 सीटों में से 59 पर चुनाव हुए थे और इनके रूझानों के अनुसार भाजपा 32 और उसकी गठबंधन सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा (अाईपीएफटी)आठ सीटों पर अागे हैं। माकपा मात्र 19 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। 

नागालैंड में भी 60 मे से 59 सीटों पर चुनाव हुए थे । यहां भाजपा पांच सीटों पर तथा उसकी गठबंधन सहयोगी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)15 सीटों पर और जनता दल यू (जद यू )तीन सीटों पर जबकि 19 सीटों पर नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ)आगे है। दो सीटों पर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)तथा दो पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं। भाजपा ने राज्य में एनडीपीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है लेकिन एनपीएफ ने भी भाजपा के साथ सरकार बनाने की बात कही है।
 

Tags:    

Similar News