मिजोरम में मंगलवार को होगा विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव
मिजोरम विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर लालफामकिमा द्वारा 39 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद किया जाएगा;
ऐजल। मिजोरम विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर लालफामकिमा द्वारा 39 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने मंगलवार से नौवीं मिजोरम विधानसभा का पहला सत्र बुलाया है। विधानसभा के सचिव लालमहरुइया ज़ोटे ने बताया कि प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे, जिसके बाद नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।
उन्होंने कहा, “अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी समय सोमवार अपराह्न तीन बजे है। हमें अभी तक कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। ” उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों के लिए नामांकन पत्र सोमवार को दाखिल किए जाने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल बुधवार को नौवीं मिजोरम विधानसभा के पहले सत्र को संबोधित करेंगे। सत्र में पारंपरिक राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने और उस पर चर्चा करने के अलावा कोई कामकाज नहीं होगा।
सत्र की शुरुआत गुरुवार को श्रद्धांजलि सन्दर्भों के साथ होगी, जिसके बाद उपसभापति का चुनाव होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। मौजूदा विधानसभा में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 27, मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 10, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो सीटें और कांग्रेस के एक विधायक है।