राजद के खिलाफ कार्रवाई की चुनाव आयोग की चेतावनी

 निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को वित्त वर्ष 2014-15 की सालाना ऑडिट रपट दाखिल करने से विफल रहने पर कारण बताओं नोटिस भेजा है;

Update: 2018-04-16 23:00 GMT

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को वित्त वर्ष 2014-15 की सालाना ऑडिट रपट दाखिल करने से विफल रहने पर कारण बताओं नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा है कि बार-बार याद दिलाने के बावजूद निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए क्यों नहीं पार्टी की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए। राजद के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के नाम से भेजे गए नोटिस में आयोग ने कहा है, "पार्टी ने वित्त वर्ष 2014-15 की ऑडिट रपट अब तक नहीं दाखिल की है, जबकि रपट दाखिल करने की निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर, 2015 को ही बीत चुकी है।"

निर्वाचन आयोग ने इस नोटिस को सार्वजनिक किया है। 

आयोग ने कहा, "निर्वाचन आयोग एतदद्वारा आपको कारण बताओ नोटिस देता है कि आयोग के वैध निर्देशों व अनुदेशों के अनुपालन में विफल रहने के लिए चुनाव चिन्ह (आरक्षण व आवंटन) आदेश के अनुच्छेद 16ए के तहत क्यों नहीं आपकी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।"

सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को हर साल अक्टूबर के अंत तक पिछले वित्त वर्ष की सालाना ऑडिट रपट आयोग के पास दाखिल करनी होती है।

Full View

Tags:    

Similar News