आचार संहिता के बाद कार से मिले साढे नौ लाख रुपए
आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे बाद रायसेन जिले में जांच दस्ते ने कार से करीब साढ़े नौ लाख रुपए बरामद किए;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-08 12:34 GMT
रायसेन। मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के करीब 24 घंटे बाद रायसेन जिले में जांच दस्ते ने एक कार से करीब साढ़े नौ लाख रुपए बरामद किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एस प्रिया मिश्रा के निर्देश पर कल सभी स्थानों पर जांच एवं निगरानी टीमें जांच में जुटीं थीं। इसी दौरान उदयपुरा में एक दस्ते ने एक कार से नौ लाख 32 हज़ार रुपये नगद जब्त किए।
उदयपुरा विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर डीएस तोमर ने बताया कि भोपाल में एयरपोर्ट रोड निवासी जवाहर दास पगनानी की कार से करीब साढे नौ लाख रुपए की राशि जब्त की गई है। कार सवार लोग गाडरवारा से भोपाल आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि श्री पगनानी के पास इस राशि के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं थे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आयोग के निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।