चुनाव आयोग ने चंद्रशेखर को दी चेतावनी
चुनाव आयोग ने तेलंगना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को आपत्ति जनक भाषण के लिए चेतावनी दी है;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-03 23:47 GMT
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने तेलंगना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को आपत्ति जनक भाषण के लिए चेतावनी दी है।
आयोग ने श्री राव के बयान की निंदा करते हुए शुक्रवार को चेतावनी दी कि वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा आयोग ने गोवा के पंचायती राज मंत्री मौविक गोडिन्हो को भरतीय वायुसेना को मोदी की सेना कहने पर नोटिस जारी किया है और उन्हें छह मई शाम पांच पांच बजे तक जवाब देने को कहा है।