चुनाव आयोग ने लगाया चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है;

Update: 2017-11-30 18:03 GMT

लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
नगर निकाय चुनाव के लिये मतदान कल तीन चरणों में संपन्न हो गया था।

मतगणना कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने मतगणना के दौरान तथा निर्वाचन परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के आदेश दिये हैं। 

आयोग ने जारी बयान में कहा है कि मतगणना के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिये सभी जिलों में आज रात से कल रात 12 बजे तक पूर्ण शराब बन्दी रहेगी। 652 निकायों की गणना के लिये प्रदेश में 334 मतगणना स्थल बनाये गये हैं। इसके लिये 11,200 टेबलें लगायी जाएंगी। ई.वी.एम. की मतगणना के लिये प्रत्येक मतगणना टेबल पर चार कर्मी तथा बैलेट की टेबल पर पांच का दल रहेगा।

निकाय के दोनों पदों की गणना अलग-अलग टेबलों पर एक साथ होगी। मतगणना में कुल 56,000 कार्मिक नियुक्त किए गये हैं।
निगरानी के लिये मतगणना स्थल पर सी.सी.टी.वी. कैमरे तथा वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। मतगणना परिणाम घोषित होते ही संबंधित निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग की वेबसाइट पर फीड किया जाएगा।

प्रमाण पत्र भी आनलाइन तैयार किया जाएगा। प्रमाण पत्र को हस्ताक्षरित कर उसकी मूल प्रति विजयी प्रत्याशी को दी जाएगी। उसी प्रमाण पत्र की स्कैन्ड कापी सर्वर पर अपलोड कर दी जाएगी। 

सभी विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी भेज दिया जायेगा। उस निकाय के वे मतदाता जिन्होंने अपना मोबाइल नम्बर आयोग के डेटाबेस में दर्ज करा रखा है उन्हें भी एसएमएस के माध्यम से परिणाम भेजे जाएंगे।

Full View

 

Tags:    

Similar News