विकास के वादों के साथ शुरू हुआ चुनाव प्रचार

नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही विकास के वादों के साथ प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार भी शुरू हो गया हैं;

Update: 2017-11-11 15:57 GMT

रबूपुरा। नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही विकास के वादों के साथ प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार भी शुरू हो गया हैं।

प्रत्याशी अपने समर्थकों से जनसंपर्क कर वोटों को अपने पाले में लाने के प्रयास में लगे हैं। सपा की तरफ  से रबूपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाए गए ठा. स्वतंत्रपाल सिंह के पुत्र विशाल ठाकुर ने गुरुवार को अपने दर्जनों समर्थकों व उम्मीदवार सभासदों से मुलाकात की और चुनावी प्रक्रिया पर गहन मंथन किया।

बातचीत के दौरान युवा नेता विशाल ठाकुर ने बताया कि वह कस्बे के संपूर्ण विकास व सर्वजन के सम्मान के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। वह जनता के सुख-दुख में लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर सदैव उनके साथ रहेंगे। 
 

Tags:    

Similar News