धूप ताप ले रही वृद्ध महिला को बन्दरों ने काटकर किया जख्मी

नगर पालिका क्षेत्रातंर्गत वार्ड 19 में ठेड की वजह से घर की छत पर 65 वर्षीय महिला धूप का ताप ले रही थी कि अचानक धमा चौकड़ी कर रहे बंदरों के झुंड ने महिला पर हमला कर उसके शरीर को अनेक स्थानों से काटकर;

Update: 2018-01-28 14:49 GMT

बेमेतरा।  नगर पालिका क्षेत्रातंर्गत वार्ड 19 में ठेड की वजह से घर की छत पर 65 वर्षीय महिला धूप का ताप ले रही थी कि अचानक धमा चौकड़ी कर रहे बंदरों के झुंड ने महिला पर हमला कर उसके शरीर को अनेक स्थानों से काटकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।

जिसे परिजनों ने स्वयं के साधन से तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार पष्चात चिकित्सक ने रायपूर रिफर कर दिया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेतातर्गत वार्ड नं. 19 में रहने वाली 65 वर्षीय महिला सुकरिया बाई पति सियाराम साहू ठंड से बचने मकान की छत पर धूप का ताप ले रही थी कि आसपास उधम मचा रहे बन्दरों के झुंड ने महिला के पास पहुंचकर अचानक हमला कर उसके शरीर को अनेक स्थानों पर काटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

महिला के बचाने की आवाज लगाने पर परिजन छत में जाकर बंदरों का भगाया और उसे उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाया

Full View

Tags:    

Similar News