जम्मू-कश्मीर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, मृतकों की संख्या 24 हुई
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित एक बजुर्ग (90) की मौत होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है।;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित एक बजुर्ग (90) की मौत होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है।
बुजुर्ग की मौत के साथ ही जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई है। केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 10 दिनों में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुलगाम के खालूरा निवासी की मंगलवार तड़के सौरा के एस के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में मौत हो गई। सोमवार को उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
उन्होंने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह अनंतनाग के गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से सौरा के एसकेआईएमएस में भेजा गया था। वह निमोनिया, सांस लेने में समस्या और बुखार से पीड़ित थे।
सूत्रों ने बताया कि एसकेआईएमएस में बुजुर्ग को भर्ती करने के बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गये और सोमवार शाम उनकी जांच रिपोर्ट आई गई जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाये गये। इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई और आज तड़के उनकी मौत हो गई।