एकता कपूर की 'कलश' की शूटिंग पूरी

एकता कपूर के लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'कलश-एक विश्वास' की टीम ने इसकी अंतिम शूटिंग पूरी कर ली है।;

Update: 2017-03-08 17:27 GMT

मुंबई। एकता कपूर के लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'कलश-एक विश्वास' की टीम ने इसकी अंतिम शूटिंग पूरी कर ली है। टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले धारावहिक की अंतिम कड़ी 17 मार्च को दिखाई जाएगी।

अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित ने कहा, "सभी याद आएंगे। अंबिका और देविका का किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।"उन्होंने कहा, "कलाकारों, प्रोडक्शन टीम और एकता मैम के साथ मेरी यात्रा अद्भुत रही। पर सभी को आगे बढ़ना ही होता है। मैं दोबारा उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"

इसकी कहानी का एक सुखद अंत होगा। देविका (अपर्णा) अपने पति रवि (कृप सूरी) को बचाकर उन्हें निर्दोष साबित करेंगी। धारावाहिक के निर्माताओं ने सेट पर छोटी-सी पार्टी की योजना बनाई है। यह धारावाहिक मार्च 2015 से शुरू हुआ था। इसमें डॉली सोही, श्रृतमा मुखर्जी, प्रियंका पुरोहित और महेश शेट्टी भी हैं।

Tags:    

Similar News