कोहरे के कारण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत

 हरियाणा के झज्जर जिले में आज सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से जीप तथा दो ट्रकों की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा कई घायल हो गये;

Update: 2018-12-24 19:37 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के झज्जर जिले में आज सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से जीप तथा दो ट्रकों की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा कई घायल हो गये ।
पिछले चौबीस घंटों में कोहरे के कारण पश्चिमोत्तर क्षेत्र में दर्जनों वाहन आपस में टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा कई घायल हो गये और दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये ।

मौसम केन्द्र ने अगले दो दिन तक कहीं कहीं घने कोहरे की संभावना व्यक्त की है । मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों में शाम से सुबह तक घने कोहरे और शीतलहर की संभावना है ।
यह हादसा रोहतक-रेवाड़ी बादली मार्ग पर फ्लाईओवर के निकट हुआ ।

मृतकों में सात महिलायें और एक पुरूष शामिल है और इतने ही लोग घायल हो गये।ये लोग दिल्ली के नजफगढ़ जा रहे थे।रास्ते में घने कोहरे होने की वजह से तेज रफ्तार जीप आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई और इसबीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने इसे पीछे से भी टक्कर मार दी। दोनों ट्रकों के बीच जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर तथा पाले से अभी राहत नहीं मिली है तथा अगले चौबीस घंटों में भी कुछ स्थानों पर घने कोहरे तथा प्रचंड शीतलहर की संभावना है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले दो दिन खुश्क मौसम के बीच कहीं -कहीं घने कोहरे तथा प्रचंड शीतलहर का सामना करना पड़ेगा ।हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर बारिश तथा बर्फ के आसार न होने के कारण पर्यटकों को निराश होना पड़ा । मैदानी इलाकों से क्रिसमस मनाने सैलानी बर्फ का लुत्फ उठाने के लिये शिमला ,मनाली सहित पर्यटन स्थलों की ओर रूख कर रहे हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है तथा होटलों में बुकिंग पहले से करा दी है ।नववर्ष मनाने के लिये पर्यटकों ने पहले से होटलों में बुकिंग करा दी है लेकिन मौसम ऐसा ही बने के आसार के चलते उन्हें निराश होना पड़ेगा । पिछले कई वर्षों से दिसंबर में बर्फवारी न होने से पर्यटक व्हाइट क्रिसमस तथा न्यूईयर हिमपात के बिना मनाते आ रहे हैं ।

पिछले चौबीस घंटों में शीतलहर के कारण कुछ स्थानों पर पारा एक डिग्री तक गिर गया। आदमपुर ,हलवारा ,अमृतसर का तापमान एक डिग्री रह गया तथा अंबाला ,करनाल ,पठानकोट का पारा तीन डिग्री , चंडीगढ़ ,नारनौल ,रोहतक ,सिरसा का पारा क्रमश: पांच डिग्री ,हिसार चार डिग्री और पटियाला का पारा पांच डिग्री रहा ।

दिल्ली का पारा चार डिग्री , श्रीनगर शून्य से नीचे छह डिग्री ,जम्मू पांच डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों में पारा शून्य से बारह डिग्री तक नीचे चले जाने के कारण वहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है ।ऊंचाई वाले इलाकों में नदियों की उपरी परत जमने लगी है ।प्राकृतिक जलस्रोत ,झरने ,तालाब और झीलें तथा पाइपों में पानी जमने लगा है ।

लाहुल स्पीति जिले सहित जनजातीय इलाकों में में पारा शून्य से दस डिग्री तक नीचे गिरने के कारण बर्फ जमने लगी है ।कल्पा ,मनाली का पारा शूून्य से नीचे दो डिग्री , भुंतर तथा सोलन ,सुंदरनगर शून्य डिग्री ,धर्मशाला छह डिग्री , मंडी तीन डिग्री , नाहन पांच डिग्री , शिमला का पारा एक डिग्री , उना दो डिग्री रहा ।

Full View

Tags:    

Similar News