शरणार्थी नौका पलटने से आठ की मौत
एजियन सागर में लेस्वोस द्वीप पर शरणार्थी नौका के पलटने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-25 14:12 GMT
एथेंस। एजियन सागर में लेस्वोस द्वीप पर शरणार्थी नौका के पलटने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। ग्रीस तटरक्षक बल के मुताबिक, मृतकों में एक बच्चा और चार महिलाएं हैं, जबकि एक गर्भवती महिला को बचा लिया गया और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जब नौका पलटी तो उसमें कितने लोग सवार थे। गर्भवती पीड़िता के बयान के मुताबिक, जब नौका तुर्की के तट से रवाना हुई तो उसमें 25 लोग सवार थे।