दो सड़क हादसों में 8 की मौत
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में आज अगल-अलग सड़क हादसों आठ लोगों की मौत हो गई और इतने की घायल हो गये
विजयवाड़ा| आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में आज अगल-अलग सड़क हादसों आठ लोगों की मौत हो गई और इतने की घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि नवाबपेट से ट्रैक्टर से मजदूर खेत में काम करने के लिए गौरवारम जा रहे थे। इसी दौरान जगायपेट में एक कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ मजदूर घायल गये। घायलों को जगायपत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में नागामलेश्वरी (30), वेंकट राव (30) और किरण (25)हैं।
दूसरी घटना पमारू में हुयी जहां कार और वाटर टैंकर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बाला साईं डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कुंदेती मोहन राव (70), व्याख्याता तालुरू वेंकटेश्वर राव मछिलीपटनम से पलारू आ रहे थे तभी यह हासदा हुआ।
इस हादसे में कार चालक की भी मौत हो गई। तीसरी घटना पेनुरंछिप्रोलु मंडल के पुनगांजी गांव में हुई जिसमें एक ट्रैक्टर और लॉरी में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई।