जुआ खेलते आठ अभियुक्त गिरफ्तार, 92 हजार रुपये बरामद

राजस्थान में उदयपुर जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज जुआ खेलते हुय आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 92 हजार 520 रूपये सहित आठ मोबाईल, चार मोटरसाइकिले एवं एक कार कार जब्त की;

Update: 2021-04-19 00:06 GMT

जयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज जुआ खेलते हुय आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 92 हजार 520 रूपये सहित आठ मोबाईल, चार मोटरसाइकिले एवं एक कार कार जब्त की।

पुलिस के अनुसार पुलिस टीम ने एक सूचना पर सलूम्बर पेट्रोल पम्प के पास सड़क से थोडा अन्दर पहुंच कर पाया कि कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो पर रूपयो का दाव लगा रहे है। जिस पर वृताधिकारी सलुम्बर मय थाना सलुम्बर पुलिस जाप्ता के पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे, जहां देखा तो कुछ व्यक्ति दरी बिछाकर ताश के पत्तो पर रूपयो का दाव लगा रहे थे। जिनको घेरा डालकर डिटेन किया।

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा ताश के पत्तो रूपयो पर दाव लगाकर एक को लाभ एवं दुसरे को हानि पहुचाना धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध होने से मौके पर कानुनी कार्यवाही की गयी।

Full View

Tags:    

Similar News