पुडुचेरी में ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी
पुड्डुचेरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को धार्मिक रीति रिवाज एवं उत्साह के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-16 12:36 GMT
पुड्डुचेरी । पुड्डुचेरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को धार्मिक रीति रिवाज एवं उत्साह के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न दरगाहों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। नमाज अदा करने बाद खुशी का इजहार करते हुए गरीबों को दावत और उपहार दिये गये।
पुड्डुचेरी का राज्यपाल किरण बेदी, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने राज्य के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं।