मिस्र : बंदूकधारियों के हमले में पांच पुलिस कर्मियों की मौत

मिस्र में बंदूकधारियों ने आज एक जांच चौकी पर घात लगाकर हमला किया जिससे पांच पुलिस कर्मियों की मौत हो गई;

Update: 2017-07-14 21:20 GMT

काहिरा। मिस्र में बंदूकधारियों ने आज एक जांच चौकी पर घात लगाकर हमला किया जिससे पांच पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। 

मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी मीना ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है कि काहिरा के दक्षिण में गिजा प्रांत के अल बदरशीन इलाके में बंदूकधारियों ने हमला किया जिसमें दो अधिकारी तथा तीन अनिवार्य सेना के सदस्यों की मौत हो गई।

इस हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन उत्तरी सिनाई इलाके में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी सक्रिय हैं और देश के अन्य इलाकों में हमले को अंजाम दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News