देश में विमान सेवा सुविधाएं बढ़ाने के किए जा रहे हैं प्रयास: हरदीप सिंह पुरी

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देश में विभिन्न हिस्सों में विमान सेवा सुविधाएं बढ़ाने की मांग की जा रही है और इस दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं;

Update: 2021-02-10 12:26 GMT

नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देश में विभिन्न हिस्सों में विमान सेवा सुविधाएं बढ़ाने की मांग की जा रही है और इस दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं।

हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च से विमान सेवाएं बंद कर दी गयी थी जिसे अब चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे चालू किया जा रहा है। करीब 80 प्रतिशत विमान सेवाएं शुरू हो गयी है और सरकार इसे और बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि विमानन कम्पनियाें से बातचीत की जा रही है और व्यावसायिक फैसले कम्पियां ही करती है। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि तिरुपति को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया है लेकिन अभी यहां से उड़ानें शुरू नहीं हुई है ।

Tags:    

Similar News