शिक्षाकर्मियों के आंदोलन स्थल में बाटी गई भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र की प्रतिया
अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के साढे सात सौ शिक्षाकर्मी छठवे दिन भी राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया;
राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के साढे सात सौ शिक्षाकर्मी छठवे दिन भी राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के सभापति सुरेन्द्र दास वैष्णव ने मंच में भाजपा के 2008 के घोषणा पत्र की प्रतियों की लहराई जिसमें भाजपा ने शिक्षाकर्मियों से संविलियन का वायदा किया था।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने भाजपा की कथनी और करनी के अंतरों को खुलासा करते हुए भाजपा को छलिया पार्टी बताया। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक मुख्यालय में शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को समर्थन करने पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास वैष्णव ने शिक्षाकर्मियों में भाजपा का 2008 का घोषणा पत्र बाटा। श्री वैष्णव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता पाने के लिए छग की जनता एवं हर वर्ग से छल किया। उन्होंने शिक्षाकर्मियों से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया।
शिक्षाकर्मियों को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती छन्नी साहू, कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा ने संबोधित किया। दोनों वक्ताओं ने राज्य सरकार एवं भाजपा द्वारा किए गए झूठे वायदों का खुलासा करते हुए भाजपा सरकार को सबक सिखाने का अपील की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, कांग्रेस नेता झम्मन देवागंन, चंदू साहू आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
शिक्षाकर्मियों के अनिश्चितकालिन आंदोलन को समर्थन करने नगर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास वैष्णव ने आंदोलनकारी शिक्षाकर्मियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है, उनकी सभी मांगें जायज है और उनके अधिकारों से जुड़ी हुई हैं। प्रजातंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने और आंदोलन करने का हक है। जिला पंचायत के सभी सदस्य आपके साथ है। इस आंदोलन को लेकर किसी भी शिक्षाकर्मियों की बर्खास्तगी जिला पंचायत द्वारा नहीं की जाएगी।