दस उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को कराया गया शैक्षिक भ्रमण
106 छात्रों को बॉटेनिक्ल गार्डन में दी गई विज्ञान की जानकारी, दलित प्रेरणा स्थल का भी किया भ्रमण
जेवर। सरकार की स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना के तहत विकास खंड जेवर क्षेत्र के दस उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान क्विज में विजेता छात्रों को मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमें उन्हें विज्ञान की जानकारी प्रदान की गई।
नोडल शिक्षक संकुल हरेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि जेवर क्षेत्र के दस उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा छह से आठवीं तक 106विधार्थियों को षैक्षिक भ्रमण कराया गया।
उन्होंने बताया कि बीआरसी कार्यालय द्वारा आयोजित विज्ञान क्विज के विजेता छात्रों को सरकार की स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना के तहत शैक्षिक भ्रमण कराकर विज्ञान की जानकारी से अवगत कराने के लिये विकास खंड क्षेत्र के विद्यालयों से भ्रमण के लिये सूची मांगी गई थी। क्षेत्र के दस उच्च प्राथमिक विधालयों से 106छात्रों की सूची प्राप्त की गई।
मंगलवार को शिक्षकों के नेतृत्व में छात्रों को बोटनीकल गार्डन व दलित प्रेरणा स्थल का भ्रमण कराया गया तथा छात्रों को वनस्पति विज्ञान व औषधि पौधो तथा संविधान की जानकारी से अवगत कराया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल सिंह ने बीआरसी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया तथा प्रत्येक छात्र को एक बैग व खाने की सामग्री प्रदान की गई। इस मौके पर दीवान सिंह, हेमराज षर्मा, पारूल, ललित, पूनम, भगवत प्रसाद षर्मा आदि अध्यापकों द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन किया गया।