शिक्षा केवल किताबों से नहीं प्राप्त की जाती: प्रकाश जावड़ेकर
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि शिक्षा केवल किताबों से नहीं प्राप्त की जाती, बल्कि कौशल और खेल-कूद, व्यायाम आदि से भी आदमी शिक्षित होता है। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-06 14:01 GMT
नयी दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि शिक्षा केवल किताबों से नहीं प्राप्त की जाती, बल्कि कौशल और खेल-कूद, व्यायाम आदि से भी आदमी शिक्षित होता है।
जावड़ेकर ने यहाँ शिक्षा पर आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि एक छात्र के लिए शारीरिक शिक्षा और कौशल प्राप्त करना जरूरी है क्योंकि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती।
उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों की शिक्षा से परंपरिक शिक्षा से ज्यादा सार्थक होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल राज्य का मुद्दा नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय मुद्दा है तथा हम सब उसके हिस्सेदार हैं।