शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी:भीमसेन

 जिला प्रशासन एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के संयुक्त तत्वाधान में संभागीय साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड में किया गया;

Update: 2018-01-05 17:21 GMT

संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 
सूरजपुर ।  जिला प्रशासन एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के संयुक्त तत्वाधान में संभागीय साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम भीमसेन अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर के.सी देवसेनापति, जिला पंचायत के सीईओ संजीव कुमार झा उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने जिले में चल रहे खेल गतिविधियों की सराहना करते हुए जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए, उन्हें खेल के प्रति आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया गया।

कलेक्टर के.सी देवसेनापति ने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण है, जहां खेल मैदान भी बच्चों के आगे बढ़ने तथा उन्मुखीकरण के लिए एक सशक्त माध्यम है, खेल से बच्चे प्रतिभावान तो बनते ही है, उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। उन्होने कहा कि हार-जीत की चिंता न करते हुए पूरे मन से अच्छा खेलने का प्रयास करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं को उभारने तथा प्रतिभागियों को समुचित संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जिला खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करे। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा कि बच्चे आगे बढ़े और जिले का नाम रोशन करें।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने स्वागत भाषण तथा डीएमसी सुदर्शन अग्रवाल ने दो दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों के समक्ष बच्चों ने खेल शपथ लिया तथा सूरजपुर न्यु पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अतिथियों के समक्ष रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में कोरिया के साथ जशपुर की प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, अपेक्स बैंक के उपाध्यक्ष अजय गोयल, नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी, मुकेश गर्ग, शशिकांत गर्ग, व्ही एस मिश्रा, साक्षरता के डीपीओ के.सी दीक्षित, प्रभारी खेल अधिकारी मो. गौस बेग, पुरातत्व के प्रभारी अधिकारी डॉ. मोहनलाल साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के.सी साहू, मण्डल संयोजक अशोक उपाध्याय, विनोद सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, बीआरसी मनोज मण्डल, अजेन्द्र दुबे, रमेशशरण सिंह, कस्तूरबा गांधी की अधीक्षिका सुमन वर्मा, शेषनारायण शर्मा, संकुल प्रभारी  सुभाष पाण्डेय, स्वयं शिक्षक अनुराग सिंह बघेल, शोभनाथ पाण्डेय, दिनेश द्विवेदी, दिनेश कौशिक, बलरामपुर जिले के डीएमसी सलिलकांत, पांचों जिले के कस्तूरबा गांधी के सभी अधीक्षिका, लेखापाल, बीआरसी, सर्वशिक्षा अभियान के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आरएमएसए के परियोजना अधिकारी अजय मिश्रा द्वारा किया गया। 

Tags:    

Similar News