बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ मानसिक और बौद्धिक विकास जरुरी: उपेन्द्र
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनका मानसिक और बौद्धिक विकास जरुरी है। ;
शिवहर। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनका मानसिक और बौद्धिक विकास जरुरी है।
कुशवाहा ने यहां केन्द्रीय विद्यालय भवन के उद्घाटन के बाद कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ मानसिक और बौद्धिक विकास किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय बच्चों को शिक्षा तो देती ही है, साथ ही साथ उनके मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकास भी करती है। केन्द्रीय विद्यालय बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने का काम करती है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में शिक्षा का स्तर केवल केन्द्रीय और नवोदय विद्यालय से ही ऊंचा नहीं होगा बल्कि इसके लिये सरकारी विद्यालय के अलावा बिहार सरकार की पहल के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावक और विद्यालय में गठित समितियों को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि एक दिन इस विद्यालय का छात्र देश स्तर पर अपने विद्यालय का नाम रौशन करेगा।
इस मौके पर स्थानीय सांसद रमा देवी, विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन और केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त डॉक्टर ज्योति वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।