तमिल पत्रिका नक्कीरन के संपादक गिरफ्तार

 तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के खिलाफ कथित अपमानजनक लेख छापने के मामले में पुलिस ने तमिल पत्रिका नक्कीरन के संपादक आर आर गोपाल को कल गिरफ्तार कर लिया

Update: 2018-10-09 11:07 GMT

चेन्नई।  तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के खिलाफ कथित अपमानजनक लेख छापने के मामले में पुलिस ने तमिल पत्रिका नक्कीरन के संपादक आर आर गोपाल को कल गिरफ्तार कर लिया।

शहर पुलिस की एक टीम ने गोपाल को चेन्नई हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया जब वह पुणे जाने वाले विमान में सवार होने वाले थे। उन्हें चेन्नई हवाई अड्डे से चिंताद्रिपेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां टीम ने उनसे पूछताछ की ।

यह गिरफ्तारी उस शिकायत के बाद हुई है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने राज्यपाल कार्यालय और सहायक प्रोफेसर निर्मला देवी को लेकर कुछ लेख प्रकाशित किए हैं ।

निर्मला देवी इस बात को लेकर हाल ही में गिरफ्तार की गई थी कि वह मदुरा कामराज विश्वविद्यालय के अधिकारियों के पास छात्राओं को जाने का लालच देती थी कि इसके बदले में उन्हें अच्छे अंक मिलेंगे अौर धनराशि भी दी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News