ईडी ने स्वप्ना सुरेश को 22 जून को तलब किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजनयिक सामान के जरिए सोने की तस्करी मामले की एक आरोपी स्वप्ना सुरेश को 22 जून को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-19 09:28 GMT
कोच्चि। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजनयिक सामान के जरिए सोने की तस्करी मामले की एक आरोपी स्वप्ना सुरेश को 22 जून को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
स्वप्ना सुरेश ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत यहां मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष गुप्त बयान दिया था। उसने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, उनकी पत्नी और उनकी बेटी पर सोने की तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया था।