ईडी की रेड का डर दिखा अस्पताल मालिक से 1.11 करोड़ की मांग, ये है पूरा मामला
ठगों ने यूट्यूब से कॉल नंबर स्पूफिंग सीखी, साथ ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के बॉयफ्रेंड और महाठग सुकेश चंद्रशेखर के फ्रॉड करने का तरीका भी देखा;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-07 03:59 GMT
- गजेन्द्र इंगले
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अस्पताल संचालक को ईडी के नाम से धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को सीएम ऑफिस का स्टाफ बताया और रुपये की मांग की। उन्होंने कॉल स्पूफिंग के जरिए डॉक्टर को कॉल कर धमकाते हुए कहा कि ED की रेड पड़ने वाली है, रकम दे दो तो छापा नहीं पड़ेगा। उन्होंने फर्जी कॉल करने के लिए चीन, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कई देशों के सर्वर का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंनेCM हाउस और CM ऑफिस के नंबरों से कॉल कर अस्पताल में छापे की धमकी देना शुरू कर दिया।
पूरा मामला भोपाल के LBS हॉस्पिटल के मालिक डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव से जुड़ा है। ठगों ने कॉल कर उनसे 1.11 करोड़ की मांग कि ठग का कहना था कि ईडी की रेड पढ़ने वाली है, यदि बचना है तो पैसा दो। डॉक्टर श्रीवास्तव के मोबाइल पर CM हाउस और CM ऑफिस के नंबर भी शो हो रहे थे। यह देख हॉस्पिटल मालिक हैरान रह गए। कुछ समय तक तो वह भी इसे सच मानकर घबरा गए।
डॉक्टर श्रीवास्तव की शिकायत पर भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सीहोर के एलम सिंह परमार और देवनारायण रघुवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यूट्यूब से कॉल नंबर स्पूफिंग सीखी, साथ ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के बॉयफ्रेंड और महाठग सुकेश चंद्रशेखर के फ्रॉड करने का तरीका भी देखा। और इसी तरीके को अपना कर उन्होंने इस तरह की ठगी का प्रयास किया।