केंद्र के इशारे पर काम कर रही ईडी-सीबीआई : ललन सिंह

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंहने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री पर तीखी टिप्पणी की

Update: 2022-10-17 03:43 GMT

रांची। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री पर तीखी टिप्पणी की।

श्री सिंह रविवार ने यहां पार्टी के झारखंड राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि नरेंद्र मोदी को इस देश की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है और वह समस्याओं को हटाने के बजाय धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं। इसलिए 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाना है।

श्री सिंह ने कहा कि गौतम सागर राणा समेत उनकी पूरी पार्टी के जदयू में शामिल होने से के पार्टी संगठन मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि वह श्री राणा को लंबे समय से जानते हैं। वर्ष 2000 में झारखंड का बंटवारा हुआ, लेकिन पिछले 22 सालों में यहां विकास नहीं हुआ। वहीं पड़ोसी राज्य बिहार को देख लीजिए, 2005 के बाद जिस गति से विकास हुआ उसकी बराबरी पूरी दुनिया नहीं कर सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर घर बिजली-पानी पहुंचाने का काम किया है। पंचायत के माध्यम से नाली और गली का पक्कीकरण किया गया है। श्री कुमार का संदेश है कि झारखंड के हर गांव तक जदयू पहुंचे। इसी संदेश को लेकर मैं आया हूं।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि किसान और गरीब विरोधी सरकार पूंजीपतियों को धनवान बना रही है। देश का निजीकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा नहीं कर धार्मिक उन्माद और साम्प्रदायिक सौहार्द को खराब करने वाली बातों पर चर्चा कर रहे हैं। केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए ललन सिंह ने कहा कि मंदिर बनाइये पर चर्चा महंगाई पर भी होनी चाहिए

। जहां भी विपक्ष की सरकार है वहां ईडी-सीबीआई का तोता केंद्र के इशारे पर भेज दिया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News