आर्थिक समृद्धि से राज्य में खुशहाली का माहौल-रमन
जांजगीर ! सडक़ व बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर होने से राज्य में समृद्धि आई है। समृद्धि से राज्य में खुशहाली का वातावरण है। राज्य में कृषि, व्यवसाय, शिक्षा के क्षेत्र में भी सुविधा का विस्तार हुआ है;
कुटराबोड़ में आयोजित कृषक सम्मेलन व मेगा आवास मेला में शामिल हुए मुख्यमंत्री
जांजगीर ! सडक़ व बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर होने से राज्य में समृद्धि आई है। समृद्धि से राज्य में खुशहाली का वातावरण है। राज्य में कृषि, व्यवसाय, शिक्षा के क्षेत्र में भी सुविधा का विस्तार हुआ है। पूरे राज्य में परिवहन की सुविधा का विस्तार करते हुए प्राथमिकता के साथ पक्की सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार बिजली उत्पादन और आपूर्ति के लिए भी राज्य आत्म निर्भर हुआ है।
जिले के पामगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कुटराबोड़ में आयोजित कृषक सम्मेलन विकास पर्व एवं मेगा आवास मेला में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगो की मांग पर पामगढ़ में 30 बिस्तर वाले अस्पताल को अगले बजट में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 414 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें 381 करोड़ 67 लाख 96 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और 31 करोड़ 87 लाख 84 हजार रूपए के लोकार्पण कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने आबादी पट्टा वितरण का आज जिले में शुभारंभ करते हुए कहा कि गरीब परिवार को पट्टा मिल जाने से उनके पास जमीन से संबंधित कागजात उपलब्ध रहेगा। अब तक जिस जमीन पर वे घर बनाकर कर रह रहे थे, उसका कागजात भी उनके पास नहीं था। आबादी पट््टा मिल जाने से राजस्व रिकार्ड में भी उनका नाम दर्ज होगा और स्थाई रूप से जमीन का मालिकाना हक मिल जाएगा। जिन्हे आज आबादी पट्टा प्रदान किया गया है, उन्हें शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख 20 हजार रूपए की राशि उनके बैंक खाते में जमा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2019 तक पूरे देश को खुले मेें शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। छत्तीसगढ़ की जनता ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता का परिचय देते डेढ़ वर्ष पूर्व ही पूरे राज्य को शौचमुक्त बनाने के लिए संकल्प लिया है। पामगढ़ के 60 ग्राम पंचायत खुले में शौचमुक्त हो चुके है। शीघ्र ही पामगढ़ विकासखण्ड को ओडीएफ घोषित किया जाएगा। डॉ रमन सिंह ने कहा कि बीपीएल परिवार की माताओं और बहनों को रसोई के धुएं से मुक्त करने तथा उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मात्र दो सौ रूपए की पंजीयन राशि लेकर गैस कनेक्सन दिया जा रहा है। सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहंा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी प्रकार राज्य के हर परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना के तहत सभी परिवारों के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े ने कहा कि क्षेत्र के विकास में राज्य शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उपलब्ध राशि का कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने कार्यक्रम के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कुटराबोड़ में आयोजित कार्यक्रम में 413 करोड़ 55 लाख 80 हजार रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 381 करोड़ 67 लाख 96 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और 31 करोड़ 87 लाख 84 हजार रूपए के लोकार्पण कार्य शामिल है। लोकार्पित किए गए विकास कार्यों में निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कुटरा से कोरबी पहुंच मार्ग 4.40 किलोमीटर का 9 करोड़ 49 लाख रूपए से अधिक की लागत का सडक़, मुड़पार ब से सिल्ली (पामगढ़) 4.10 किलो मीटर लागत पांच करोड़ 80 हजार रूपए से सडक़ निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा लीलागर नदी में अकलतरा के पास पीपरसत्ती में चार करोड़ 73 लाख 57 हजार रूपए का एनीकट निर्माण और भड़ेसर में गाड़ाघाट नाला में स्टापडेम निर्माण लागत एक करोड़ 17 लाख 50 हजार रूपए, जांजगीर और पामगढ़ में आईटीआई भवन कुल लागत 04 करोड़ 14 लाख रूपए, खेल सुविधाओं में विस्तार के लिए पेण्ड्री में मिनी स्टेडियम, अनुसूचित जाति वर्ग के बालकों के लिए आश्रम भवन, नगर पंचायत राहौद में कुल 84 लाख के विकास कार्य, जैजैपुर में 95 लाख रूपए की लागत का कन्या हायर सेकेण्डरी भवन निर्माण कार्य आदि शामिल हैं। इसी प्रकार भूमि पूजन किए गए कार्यों में राष्ट्रीय राजमार्ग दर्रीघाट से बनारी पैकेज-वन 33.187 किलोमीटर में चौड़ीकरण, उन्नयन, फोरलेन कार्य, लागत 269 करोड़ 51 लाख रूपए, लोक निर्माण विभाग द्वारा सक्ती विकासखण्ड में नगरदा से बाराद्वार 24 करोड़ 53 लाख रूपए के 13.40 किलो मीटर सडक़ निर्माण, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल द्वारा कुल 31 करोड़ 28 लाख रूपए लागत के बरगांव-पामगढ़ में 132/33 केव्ही का एक और कुथुर, कोसीर और मुलमला में एक-एक 33/11 केव्ही के उपकेन्द्र की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा शिवरीनारायण से केरा मार्ग में कंजीनाला में 6 करोड़ रूपए की लागत का उच्चस्तरीय पुल निर्माण, जिला खनिज न्यास योजना के अंतर्गत कुल 43 करोड़ 77 लाख रूपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन, जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद में चार करोड़ रूपए के विकास कार्य व नगर पंचायत राहौद में एक करोड़ 15 लाख रूपए के विकास कार्यो का कार्यो का भूमि पूजन, डभरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के अनुसूचित जाति गुड्स कैरियर योजना अंतर्गत चार हितग्राहियों को व्यवसाय के लिए वाहन की चाबी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री के हाथो हितग्राहियों को आबादी पट््टा, चेक व सामाग्री वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा पामगढ़ के आस-पास के परिवारों को आबादी पट्टा दिया गया। श्रम विभाग द्वारा तकनिकी शिक्षा प्रोत्साहन योजना, विश्वकर्मा दुर्घटना बीमा योजना और राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह सहायता योजना, भगीनी प्रसूति सहायता योजना के तहत कुल एक करोड़ रूपए से अधिक की राशि चेक प्रदान किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा तीन हितग्राहियों को डेयरी उद्यमिता योजना का चेक दिया गया। कृषि विभाग द्वारा तीन हितग्राहियों को कृषि यंत्रो के लिए एक लाख बीस हजार का चेक और 12 किसानों को ट्रेक्टर के लिए स्वीकृत ऋण राशि का चेक प्रदान किया। क्रेडा द्वारा सौर सुजला योजना के तहत 10 किसानों को सिचाई पंप के लिए चेक दिया गया।
नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने ग्राम पेन्ड्री में 37 लाख 24 हजार रूपये की लागत से नव- निर्मित मिनी स्टेडियम का लोकार्पण किया। उक्त स्टेडियम साढ़े 4 एकड़ में बनाया गया है। जिला मुख्यालय जांजगीर एवं आस-पास के खिलाड़ी बच्चों को खेलने के लिए एक बेहतर जगह मिल गई है। अब खेल के साथ-साथ नियमित अभ्यास भी कर सकेगें। उक्त स्टेडियम क्रिकेट खेल के मापदण्ड के अनुरूप बनाया गया है। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर जाज्वल्यदेव क्रिकेट एसोशिएन द्वारा आयोजित सद्भावना किक्रेट मैच में बेटिंग कर शुभारंभ किया। तत्तपश्चात मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त किया एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।